विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान,कुरुक्षेत्र

विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान

संस्कृति भवन, कुरुक्षेत्र, हरियाणा (भारत)

अखिल भारतीय निबन्ध प्रतियोगिता
(आचार्यों के लिए)
नियम -
1- प्रतिभागी आचार्य, प्रधानाचार्य के पर्यवेक्षण में विद्यालय में बैठकर अपना निबन्ध उपरोक्त विषयों में से किसी एक विषय पर लिखेंगे।
2- प्रथम पृष्ठ पर प्रतिभागी केवल अपना विवरण लिखेंगे जिसमें आचार्य का नाम, पिता का नाम, विद्यालय का पूरा नाम व पता पिनकोड सहित, प्रांत का नाम, क्षेत्र का नाम स्पष्ट अक्षरों में हिन्दी अथवा अंग्रेजी भाषा में लिखना अनिवार्य होगा। इस विवरण के अतिरिक्त कुछ न लिखें।
3- निबन्ध की शब्द सीमा 1500-2000 शब्द तथा समय सीमा 2 घण्टे अधिकतम रहेगी।
4- विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रत्येक निबन्ध को अपने हस्ताक्षर से प्रमाणित कर सभी निबन्धों को प्रतिभागिता सूची के साथ अपने प्रान्तीय कार्यालय को प्रेषित करेंगे।
5- प्रान्तीय समिति प्राप्त निबन्धों का मूल्यांकन करवाकर श्रेष्ठतम पाँच निबन्ध एवं समस्त प्रतिभागिता सूची संस्कृति शिक्षा संस्थान, कुरुक्षेत्र को प्रेषित करें।
6- सभी प्रान्तों से प्राप्त निबन्धों का पुनः तुलनात्मक मूल्यांकन करवाकर श्रेष्ठतम ग्यारह निबन्ध अखिल भारतीय स्तर पर पुरस्कृत होंगे।
7- पुरस्कार राशि - प्रथम 5100.00 रुपये, द्वितीय 3100.00 रुपये, तृतीय 2500.00 रुपये, चतुर्थ 2100.00 रुपये, पंचम 1500.00 रुपये तथा शेष छः प्रोत्साहन पुरस्कार प्रत्येक 1100-00 रुपये होगा।
8- सभी पुरस्कृत निबन्ध संस्कृति शिक्षा संस्थान की सम्पत्ति होंगे तथा उनका संस्थान द्वारा प्रकाशन हेतु प्रयोग किया जा सकेगा।
संस्कृति ज्ञान परीक्षा
visitor counter